Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus : श्याओमी ( Xiaomi ) की सहायक कंपनी Redmi यूजर्स के लिए लोकप्रिय Redmi Note लाइनअप पेश करने की तैयारी कर रही है ! रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी ( Redmi Note 13 Pro Plus 5G ) सीरीज की ही बात करें तो कंपनी ने इस सीरीज को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है ! ऐसे में भारतीय ग्राहक भी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं !
Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus
Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus
दरअसल, श्याओमी ( Xiaomi ) के इस फोन को भारतीय सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म (BIS सर्टिफिकेशन) पर स्पॉट किया गया है ! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी ( Redmi Note 13 Pro Plus 5G ) को मॉडल नंबर 23090RA98I के साथ स्पॉट किया गया है ! इसे भारत में Redmi Note 13 Pro+ के जल्द लॉन्च का बड़ा संकेत माना जा सकता है !
Redmi Note 13 Pro+ की जल्द ही एंट्री होने वाली है
अगर आप भी श्याओमी ( Xiaomi ) के नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी का इंतजार कर रहे हैं ! तो खुश हो जाइए ! Redmi Note 13 Pro Plus को लेकर नया अपडेट सामने आया है ! Xiaomi बहुत जल्द भारतीय यूजर्स के लिए रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी ( Redmi Note 13 Pro Plus 5G ) स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है !
रेडमी नोट 13 प्रो की कीमत
- श्याओमी ( Xiaomi ) कंपनी ने प्रो मॉडल को पांच स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है !
- डिवाइस के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 यानी करीब 17,500 रुपये है !
- रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी ( Redmi 13 Pro Plus 5G ) फोन के 8GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत CNY 1,699 यानी करीब 19,700 रुपये है !
- डिवाइस के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 1,899 यानी करीब 22,000 रुपये है !
- 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 1,999 यानी भारतीय कीमत के मुताबिक करीब 23,100 रुपये है !
- टॉप मॉडल 16GB रैम 512GB स्टोरेज CNY 2,099 यानी करीब 24,300 रुपये में आता है !
Redmi Note 13 Pro+ कब लॉन्च हो सकता है?
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी ( Redmi Note 13 Pro Plus 5G ) की भारत में लॉन्चिंग को लेकर माना जा रहा है! कि यह फोन इस साल के अंत तक देश में दस्तक दे सकता है ! हालांकि ट्रेंड पर नजर डालें तो Redmi साल के पहले महीने जनवरी में ही नए स्मार्टफोन लॉन्च करता रहा है ! Redmi Note 12 सीरीज की बात करें ! तो कंपनी ने इस सीरीज को इसी साल 5 जनवरी को पेश किया था ! हालाँकि, अभी तक श्याओमी ( Xiaomi ) की ओर से नए फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है !
Bajaj Pulsar NS200 Bike : बजाज लाया अपनी नई NS200 बाइक, मिलेंगे कम कीमत में धांसू फीचर्स