OnePlus Ace 2 Pro 5G : वनप्लस ( OnePlus ) ने हाल ही में चीन में वनप्लस ऐस 2 प्रो पेश किया है ! अब एक नई जानकारी सामने आ रही है कि इस स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जा रहा है ! कंपनी ने वीबो पोस्ट पर दावा किया था! कि इस वनप्लस ऐस 2 प्रो 5G ( OnePlus Ace 2 Pro 5G ) स्मार्टफोन का पूरा स्टॉक महज 3 मिनट में ही बिक गया ! यहां हम आपको वनप्लस ऐस 2 प्रो के बारे में विस्तार से बता रहे हैं ! वीबो पर वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन को मिली मजबूत प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया ! कंपनी के वीबो पोस्ट के मुताबिक, वनप्लस स्मार्टफोन की शुरुआती 2,00,000 यूनिट्स महज 3 मिनट में बिक गईं !
OnePlus Ace 2 Pro 5G
OnePlus Ace 2 Pro 5G
वनप्लस ( OnePlus ) ने आखिरकार अपनी ऐस सीरीज में एक नया मोबाइल वनप्लस ऐस 2 प्रो 5G ( OnePlus Ace 2 Pro 5G ) जोड़ दिया है ! इसे घरेलू बाजार चीन में एंट्री मिल गई है ! डिवाइस में यूजर्स को कई दमदार स्पेसिफिकेशन मिल रहे हैं ! जिसमें 150W फास्ट चार्जिंग, 24GB रैम + 1TB स्टोरेज, शक्तिशाली 50MP Sony IMX890 कैमरा शामिल है ! आइए पोस्ट में इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल जानते हैं !
वनप्लस ऐस 2 प्रो के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस ऐस 2 प्रो 5G ( OnePlus Ace 2 Pro 5G ) में 6.7 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है ! यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है ! यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर काम करता है ! इस वनप्लस ( OnePlus ) स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 150W SuperVOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है ! कैमरा सेटअप की बात करें तो वनप्लस ऐस 2 प्रो में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है ! दिया गया है ! इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है ! इस सिक्योरिटी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है !
वनप्लस Ace 2 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता
- वनप्लस ( OnePlus ) कंपनी ने वनप्लस के नए दमदार डिवाइस को तीन स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में लॉन्च किया है !
- वनप्लस ऐस 2 प्रो 5G ( Ace 2 Pro 5G ) के बेस मॉडल 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2,999 यानी करीब 34,500 रुपये है !
- फोन के मिड वेरिएंट 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 3,399 यानी करीब 38,000 रुपये है !
- टॉप मॉडल की बात करें तो इसमें 24 जीबी रैम प्लस 1 टीबी स्टोरेज है, इसकी कीमत 3,999 रुपये यानी करीब 45,600 रुपये रखी गई है !
- यूजर्स को डिवाइस के लिए मेटालिक ऑरोरा ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे !
- फोन का प्री-ऑर्डर आज से शुरू कर दिया गया है ! वहीं इसकी बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी !
वनप्लस ऐस 2 प्रो कीमत
वनप्लस ऐस 2 प्रो 5G ( OnePlus Ace 2 Pro 5G ) अपने फीचर्स के कारण चर्चा में है ! हालाँकि, कंपनी ने अभी तक फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया है ! वनप्लस ऐस 2 प्रो का सिंगल वेरिएंट चीन में लॉन्च किया गया है ! इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन यानी लगभग 34,500 रुपये है ! संभावना है कि वनप्लस ( OnePlus ) फोन को इसी साल नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है !
PM Mudra Loan Yojana : कारोबार शुरू के लिए दे रही सरकार लोन, मिलेगा 10 लाख तक का लोन