Tiger 3 Box Office Collection 4 Day : सलमान की हुई ये दिवाली स्पेशल, बॉक्स ऑफिस पर हुआ 4 दिन में इतनी कमाई

Tiger 3 Box Office Collection 4 Day : बॉलीवुड के दमदार एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ ( Salman Khan & Katrina Kaif ) की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ ( Tiger 3 ) को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं। जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है ! फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस ( Box Office ) पर जबरदस्त कमाई की. लेकिन चौथे दिन IND vs NZ मैच की वजह से इसके कलेक्शन में कुछ गिरावट देखने को मिली है. आइए जानते हैं कि फिल्म कितने करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है।

Tiger 3 Box Office Collection 4 Day

Tiger 3 Box Office Collection 4 Day

Tiger 3 Box Office Collection 4 Day

बॉक्स ऑफिस ( Box Office ) ट्रैकर सच्निल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, टाइगर 3 ने चौथे दिन भारत में 22 करोड़ रुपये की कमाई की है ! इसके बाद कुल कमाई 160.50 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं दुनिया भर में ये आंकड़ा 300 करोड़ के पार पहुंच गया है. बजट की बात करें तो टाइगर 3 को 300 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है ! इसे देखकर फैंस जरूर कहेंगे कि आगे क्या होने वाला है और भाईजान की फिल्म कौन सा नया रिकॉर्ड तोड़ेगी. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 ( Tiger 3 ) ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये तक की कमाई की. दूसरे दिन ये आंकड़ा 59 करोड़ तक पहुंच गया. जबकि तीसरे दिन कमाई 44 करोड़ रुपये रही !

चौथे दिन इतना कलेक्शन हुआ : Tiger 3 Box Office Collection 4 Day

  • सलमान खान ( Salman Khan ) की फिल्म ने पहले तीन दिनों में अच्छी कमाई की है ! फिल्म ने महज दो दिन में ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली थी !
  • सक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 ( Tiger 3 ) ने चौथे दिन 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है !
  • टाइगर 3 अब 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है ! चौथे दिन के बाद फिल्म का कलेक्शन 169.50 करोड़ हो गया है !
  • टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 59 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया !

चौथे दिन Tiger 3 ने कितना कलेक्शन किया

सलमान खान ( Salman Khan ) की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये के साथ शानदार ओपनिंग की थी ! लेकिन चौथे दिन ही यह आंकड़ा कम होता नजर आया ! Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर 3 ( Tiger 3 ) फिल्म ने रिलीज के! चौथे दिन यानी पहले बुधवार को महज 14.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है ! जो थोड़ा निराशाजनक है. इस कलेक्शन के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 162.38 रुपये हो गया है !

जानिए टाइगर 3 का हर दिन का कलेक्शन

आपको बता दें कि सलमान खान ( Salman Khan ) की ये फिल्म मोस्ट अवेटेड सीक्वल में से एक थी ! फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था ! दूसरे दिन फिल्म के ये आंकड़े बढ़कर 59 करोड़ रुपये हो गए ! तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ( Box Office ) पर शानदार प्रदर्शन किया ! और करीब 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया ! आपको बता दें कि टाइगर 3 ( Tiger 3 ) फिल्म ने महज दो दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था !

फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का किरदार निभा रहे हैं

सलमान खान और कैटरीना कैफ ( Salman Khan & Katrina Kaif  ) स्टारर ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 5वीं और टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है ! इस बार फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आ रहे हैं ! जो टाइगर 3 ( Tiger 3 ) फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं ! इसे तीनों के जबरदस्त फैंस काफी पसंद कर रहे हैं !

Vivo X100 Pro : कैमरे का उस्ताद बोलतें है इस वीवो के नए फ़ोन को, यहाँ जानिए सारे नए फीचर