TVS Fiero 125 Bike : पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर ( TVS Motor ) जल्द ही अपनी पुरानी बाइक को नए अवतार में लॉन्च कर सकती है ! रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारतीय बाजार में Fiero 125 बाइक लॉन्च कर सकती है ! टीवीएस ने पिछले साल इस बाइक के लिए ट्रेडमार्क भी दाखिल किया था ! तभी से इस टीवीएस फिएरो 125cc बाइक ( TVS Fiero 125cc Bike ) की लॉन्चिंग को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं ! कंपनी इसे कई बदलावों के साथ बाजार में पेश कर सकती है ! आइए जानते हैं इस बाइक में क्या होगा खास !
TVS Fiero 125 Bike
TVS Fiero 125 Bike
मशहूर बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ( TVS Motor ) अपनी नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है ! कंपनी को 100cc सेगमेंट की बाइक्स में ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है ! इसके चलते कंपनी अब टीवीएस फिएरो 125cc बाइक ( TVS Fiero 125cc Bike ) सेगमेंट में उतरने जा रही है ! कंपनी के पास फिलहाल 100cc और 110cc सेगमेंट की बाइक्स हैं ! हालाँकि, कंपनी अब TVS 125cc बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है !
साल के अंत में हो सकता है लॉन्च
हमारे देश में टीवीएस फिएरो 125cc बाइक ( TVS Fiero 125cc Bike ) का बाजार बहुत बड़ा है, जो राइडर्स अपनी बाइक में ज्यादा पावर, स्टाइल और माइलेज चाहते हैं, वे 125cc बाइक खरीदना पसंद करते हैं ! इस समय बाजार में होंडा, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में बाइक पेश कर रही हैं ! ऐसे में इस लिस्ट में एक और बाइक शामिल होने जा रही है ! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवीएस मोटर ( TVS Motor ) अपनी नई Fiero 125 को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है !
ऐसा होगा इंजन : TVS Fiero 125 Bike
टीवीएस फिएरो 125cc बाइक ( TVS Fiero 125cc Bike ) के इंजन की बात करें तो इसमें 125cc का फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 12bhp की पावर देगा ! इसके अलावा यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से भी लैस होगा ! सेफ्टी के लिए इस टीवीएस मोटर ( TVS Motor )बाइक में ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिल सकता है ! टीवीएस मोटर ( TVS Motor ) की इस नई बाइक में माइलेज का भी ख्याल रखा जा सकता है !
उन्हें टक्कर देंगे
टीवीएस मोटर ( TVS Motor ) की नई फिएरो 125 का भारत में मुकाबला होंडा सीबी शाइन, होंडा एसपी125, हीरो ग्लैमर, स्प्लेंडर प्लस और बजाज पल्सर 125 जैसी बाइक्स से होगा ! इन मोटरसाइकिलों को यहां ग्राहकों का खूब प्यार मिलता है ! अब देखना यह है कि टीवीएस की यह नई बाइक ग्राहकों को कितनी पसंद आती है ! इस टीवीएस फिएरो 125cc बाइक ( TVS Fiero 125cc Bike ) की कीमत करीब 70 हजार रुपये से शुरू हो सकती है !
बाइक में 125 सीसी का बीएस6 इंजन है
अनुमान है कि नई बाइक का नाम टीवीएस फिएरो 125cc बाइक ( TVS Fiero 125cc Bike ) हो सकता है ! हालांकि, कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है ! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीवीएस मोटर ( TVS Motor ) बाइक में 125 सीसी का बीएस6 इंजन होगा ! बाइक में सुरक्षा को लेकर एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे !
Hero HF Deluxe New Design : आ गया हीरो बाइक एच ऍफ़ डीलक्स का सबसे बेहतरीन लुक, देख कर उड़ जायेंगे होश