Hero HF Deluxe New Design : आ गया हीरो बाइक एच ऍफ़ डीलक्स का सबसे बेहतरीन लुक, देख कर उड़ जायेंगे होश

Hero HF Deluxe New Design : भारत में बढ़ते दोपहिया बाजार को देखते हुए ! हीरो मोटोकॉर्प ( Hero Motocorp ) लगातार नए मॉडल लॉन्च कर रही है ! अब कंपनी के सबसे लोकप्रिय उत्पादों में से एक हीरो एचएफ डीलक्स को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है ! नई 2023 हीरो एचएफ डीलक्स ( Hero HF Deluxe ) दो वेरिएंट्स – किक-स्टार्ट और सेल्फ-स्टार्ट में उपलब्ध है ! जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 60,760 रुपये और 66,408 रुपये है ! आगे जानिए इस बाइक में क्या अपडेट मिले हैं !

Hero HF Deluxe New Design

Hero HF Deluxe New Design

Hero HF Deluxe New Design

हीरो मोटोकॉर्प ( Hero Motocorp ) ने इस बार हीरो एचएफ डीलक्स को थोड़ा स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है ! कंपनी ने स्पोर्टी ऑल-ब्लैक थीम के साथ नया कैनवस ब्लैक एडिशन शामिल किया है ! नए एडिशन में ब्लैक हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक, लेग गार्ड, इंजन, अलॉय व्हील, ग्रैब रेल्स और एग्जॉस्ट पाइप हैं ! जबकि हैंडलबार, रियर सस्पेंशन और टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स को पहले की तरह क्रोम फिनिश दिया गया है ! हीरो एचएफ डीलक्स ( Hero HF Deluxe ) कैनवस ब्लैक एडिशन के साइड पैनल पर 3डी एचएफ डीलक्स बैजिंग दी गई है !

Hero HF Deluxe में नया क्या है

नई 2023 हीरो एचएफ डीलक्स ( Hero HF Deluxe ) में हेडलैंप काउल, साइड पैनल, फ्यूल टैंक और सीट पैनल के नीचे नए स्पोर्टी ग्राफिक्स हैं ! यह बाइक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है ! जिसमें ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड, नेक्सस ब्लू, हेवी ग्रे के साथ ब्लैक और कैंडी ब्लेज़िंग रेड शामिल हैं ! सेल्फ और सेल्फ i3S वेरिएंट अब अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं ! हीरो मोटोकॉर्प ( Hero Motocorp ) ने इसके अलावा बाइक में एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है !

Hero HF Deluxe का इंजन कैसा है

नई 2023 हीरो एचएफ डीलक्स ( Hero HF Deluxe ) 97.2cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है ! जो BS6 स्टेज 2 मानदंडों को पूरा करता है ! इस इंजन में ‘एक्ससेंस टेक्नोलॉजी’ के साथ-साथ फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है ! जिससे इसकी माइलेज और परफॉर्मेंस बढ़ जाती है ! यह इंजन 8.02PS की मैक्सिमम पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है ! हीरो मोटोकॉर्प ( Hero Motocorp ) की बाइक का यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है !

Hero Motocorp की हीरो एचएफ डीलक्स के इंजन विवरण

हीरो मोटोकॉर्प ने इस हीरो एचएफ डीलक्स ( Hero HF Deluxe ) में 97.2 cc एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, OHC, BS6 PFI इंजन दिया है जो XSens तकनीक के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसके अलावा साइड स्टैंड इंडिकेटर, टो गार्ड और क्रोम लेग गार्ड जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। हीरो एचएफ डीलक्स ड्रम किक कास्ट वेरिएंट की कीमत 60,760 रुपये है। वहीं, हीरो एचएफ डीलक्स ड्रम सेल्फ कास्ट वेरिएंट की कीमत 66,408 रुपये, हीरो एचएफ डीलक्स आई3एस ड्रम सेल्फ कास्ट वेरिएंट की कीमत 67,908 रुपये और हीरो मोटोकॉर्प ( Hero Motocorp ) कंपनी की हीरो एचएफ डीलक्स गोल्ड ब्लैक वेरिएंट की कीमत 67,208 रुपये है।

यह भी देखे : Bajaj Platina 100 Mileage Details : माइलेज का बाप बोलते है इस बजाज ऑटो की शानदार बाइक को, देखे फीचर

Post Office KVP Scheme Details : KVP स्कीम में फण्ड की रकम को निकालने पर देना होगा इतना टेक्स, देखे

Bijli Bill Mafi Scheme : प्रदेश सरकार इन परिवारों को ही देगी बिजली बिल से राहत, देखे लिस्ट में नाम